
यूनिक समय, छाता, (मथुरा)। करीब तीन बजे कस्बे में बैमौसम के बारिश से सजे हुऐ बाजार में चारों ओर दुकानदार व ग्राहकों में भगदड मच गई। बाजार में बड़ी संख्या में ग्राहक खरीददारी कर रहे थे तभी अचानक इन्द्रदेव के प्रकोप से मात्र दस मिनट की बारिश ने बाजार में खलबली मचा दी।
रेहडी व पटरियो पर लगे अस्थाई दुकानों के दुकानदार अपने सामान को बारिश से बचाने में व्यस्त दिखाई पडेÞ, तो दुसरी ओर ग्राहक इधर—उधर भागने लगें। जिससे कि दस मिनट की बैमौसम बरसात ने बजे बाजार की रौनक छीन ली। इससे पहले बाजार में बाजार में चारों ओर भीड़ का नजारा दिखाई पड़ रहा था। बारिश के आते ही बाजार में चारों ओर सन्नाटा पसरा दिखाई दिया।
Leave a Reply