जल्द ही गुड न्यूज का इंतजार: सुरंग में फंसे मजदूरों से सिर्फ पांच मीटर दूर…लोहे की रॉड ने रोका काम

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के सिल्कयारा में निर्माणाधीन सुरंग में 12 नवंबर से फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने का अभियान फाइनल स्टेज में है। गुरुवार सुबह आठ बजे तक मजदूरों को बाहर निकाले जाने की उम्मीद थी, लेकिन खुदाई के दौरान लोहे का मलबा सामने आने के चलते ऑगर मशीन को रोक दिया गया है।

सुरंग बनाने और बचाव अभियान में लगी बड़ी-बड़ी मशीन और कंप्रेसर मशीन के ऑनर शैलेश गुलाटी से एशियानेट न्यूज हिंदी ने बात की। उन्होंने बताया कि मजदूरों को निकालने के लिए बनाया जा रहा रास्ता पूरा होने को था। बस 5-6 मीटर और खुदाई होनी थी, लेकिन लोहे का मलबा सामने आने से खुदाई रोकनी पड़ी। मलबे में लोहे की पाइप और रॉड हैं। मशीन के दो पाइप मुड़ गए हैं। दिल्ली से एक्सपर्ट्स की टीम आ रही है। इसके बाद काम आगे बढ़ाया जाएगा। मिशन दोपहर बाद तक पूरा हो सकता है।

गुलाटी ने बताया कि मजदूरों को निकालने की पूरी तैयारी हो गई थी। हमने फूड पाइप डाला था। वह छह इंच चौड़ा है। वह चला गया था। 800mm की पाइप डालने के लिए की जा रही खुदाई में बाधा आई है। सबकुछ ठीक रहता तो अब तक काम पूरा हो जाता। अभी यह कहना मुश्किल है कि कब तक खुदाई पूरी होगी। दिल्ली से आ रही एक्सपर्ट टीम की सलाह के बाद तय किया जाएगा कि कैसे आगे बढ़ना है।

गुलाटी कहा, “अंदर फंसे लोगों से बातचीत हो रही है। खाना देने के लिए डाली गई पाइप से बात हो रही है। आवाज साफ-साफ जा रही है। कैमरा डालकर अंदर की स्थिति को देखा गया है। उनकी स्थिति ठीक है। हालांकि उनकी मानसिक स्थिति कमजोर हो रही है। मजदूरों को पूरा भोजन दिया जा रहा है। हमने रस्सी लगा दी है। इसी की मदद से भोजन भेजा जा रहा है। पहले सिर्फ ड्राई फ्रूट दिया जा रहा था अब तो रोटी-चावल पूरा खाना दिया जा रहा है।”

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*