सीबीएसई बड़ा एक्शन: 20 स्कूलों की मान्यता रद्द

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने देशभर के 20 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है। इसके अलावा तीन स्कूलों का दर्जा घटा दिया गया है। सीबीएसई के अनुसार कुछ स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया था। जिसमें सामने आया कि इन स्कूलों ने नियमों को ताक पर रखकर बड़ी संख्या में छात्रों को डमी दाखिला दिया है।

सीबीएसई ने दिल्ली के मैरोगोल्ड पब्लिक स्कूल, चांदराम पब्लिक स्कूल, भारत माता सरस्वती बाल मंदिर स्कूल की मान्यता रद्द की गई है। इसके अलावा जिन स्कूलों की मान्यता रद्द की गई है उनमें राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, जम्मू-कश्मीर और केरल के स्कूल शामिल हैं। सीबीएसई के निर्देश ने अभिभावकों की चिंता बढ़ा दी है। वहीं, जानकारों की मानें तो जिन स्कूलों की मान्यता रद्द की गई है उनमें पढ़ने वाले छात्रों को आसपास के अन्य स्कूलों में दाखिल दिया जाएगा।

सीबीएसई ने जिन तीन स्कूलों का दर्जा घटाया है उसमें बाहरी दिल्ली के नरेला का विवेकानंद पब्लिक स्कूल शामिल है। इसके अलावा पंजाब और असम के एक-एक स्कूल का दर्जा घटाया गया है। सीबीएसई अधिकारियों के अनुसार लगातार इन स्कूलों के खिलाफ शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद इनमें औचक निरीक्षण किया गया। छानबीन में पता चला कि कागजों में तो बड़ी संख्या में छात्रों की उपस्थिति लगाई गई है लेकिन कक्षा में उतनी संख्या में बच्चे नहीं बैठे थे।

जानकारी के अनुसार बीते 13 मार्च को सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं खत्म हुई हैं। फिलहाल सीबीएसई ने इसके नतीजों की तारीख की घोषणा नहीं की है। अनुमान है कि मई 2024 के दूसरे हफ्ते में रिजल्ट आ सकता है। बता दें कि साल 2023 में सीबीएसई ने 20 मई को 10वीं की परीक्षाएं के नतीजे घोषित किए थे।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*