यूनिक समय, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ मेले में आज एक ऐतिहासिक आयोजन होने जा रहा है। भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और 73 देशों के 116 राजनयिक आज संगम में पवित्र स्नान करेंगे। यह आयोजन महाकुंभ के अद्भुत धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को प्रदर्शित करता है, जिसमें विदेशी राजनयिक भी भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का हिस्सा बनेंगे।
राजनयिकों का स्वागत अरैल में किया जाएगा, जहां वे अपने-अपने देशों का ध्वज फहराकर संगम में डुबकी लगाएंगे। इसके बाद वे अक्षयवट, सरस्वती कूप और लेटे हुए हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे। इस धार्मिक यात्रा में अमेरिका, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, फ्रांस, रूस, स्विट्जरलैंड, जापान, न्यूजीलैंड, जर्मनी, नेपाल, कनाडा समेत कुल 73 देशों के राजनयिक भाग लेंगे।
इस आयोजन में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे और महाकुंभ के धार्मिक कार्यक्रमों का हिस्सा बनेंगे। मुख्यमंत्री आज शाम चार बजे सतुआ बाबा के शिविर में आयोजित पट्टाभिषेक समारोह में भी भाग लेंगे। महाकुंभ 2025 में इस तरह के आयोजन ने भारत की संस्कृति और धार्मिक विविधता को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत किया है, जो देश और दुनिया के बीच मित्रता और सहयोग को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण कदम है।
Leave a Reply