
यूनिक समय, नई दिल्ली। अमेरिका ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद अवैध प्रवासियों को उनके मूल देशों में वापस भेजना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में कुछ अवैध प्रवासियों को भारत भी भेजा गया है।
अमेरिकी दूतावास ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि अमेरिका अपने कानूनों को सख्ती से लागू कर रहा है और अवैध प्रवासियों को वापस उनके देशों में भेज रहा है। दूतावास के प्रवक्ता ने कहा कि यह कार्यवाही एक स्पष्ट संदेश है कि अवैध प्रवास जोखिम भरा है।
यह घटनाक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच हाल ही में हुई फोन पर बातचीत के बाद सामने आया है। ट्रंप ने कहा था कि भारत अवैध प्रवासियों को वापस भेजने के मामले में ‘वही करेगा जो सही होगा’।
भारत सरकार ने भी कहा है कि वह अवैध आव्रजन का विरोध करती है और अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को वापस लेने के लिए तैयार है, बशर्ते उनकी राष्ट्रीयता सत्यापित हो।
Leave a Reply