![विश्व रेडियो दिवस विश्व रेडियो दिवस](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img/https://uniquesamay.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-design-51-678x381.jpg)
यूनिक समय, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘विश्व रेडियो दिवस’ के अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने रेडियो को संचार का एक महत्वपूर्ण और प्रभावशाली माध्यम बताते हुए कहा कि यह लोगों को जानकारी देने, प्रेरित करने और जोड़ने का माध्यम है।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “रेडियो ने समाचार, संस्कृति, संगीत और कहानी कहने के माध्यम से रचनात्मकता को भी प्रोत्साहित किया है। यह एक शक्तिशाली मंच है, जो दुनिया भर में लोगों को जोड़ता है।”
उन्होंने इस मौके पर रेडियो से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी और साथ ही अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के लिए इस महीने के अंत में होने वाली कड़ी के लिए लोगों से सुझाव मांगे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मैं सभी को इस महीने की ‘मन की बात’ में अपने विचारों और सुझावों को साझा करने के लिए भी आमंत्रित करता हूं।”
‘विश्व रेडियो दिवस’ हर साल 13 फरवरी को मनाया जाता है, ताकि रेडियो के महत्व को लेकर जागरूकता बढ़ाई जा सके और इसके माध्यम से सूचना पहुंचाने के लिए नीति-निर्माताओं को प्रोत्साहित किया जा सके। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य रेडियो के माध्यम से लोगों के बीच सूचना का आदान-प्रदान और विचारों का प्रसार है, जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके।
Leave a Reply