जम्मू-कश्मीर: अखनूर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान सेना JCO शहीद

JCO शहीद

यूनिक समय, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। इस दौरान आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) सब-कर्नल कुलदीप चंद वीरगति को प्राप्त हो गए।

सेना के अनुसार, यह घटना अखनूर के केरी भट्ठल क्षेत्र में उस वक्त हुई जब आतंकवादी नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे थे। गश्त पर तैनात जवानों ने घुसपैठ की इस कोशिश को समय रहते भांप लिया और तुरंत जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान हुई गोलीबारी में सब-कर्नल कुलदीप चंद गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल सैन्य अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।

भारतीय सेना ने सब-कर्नल JCO कुलदीप चंद को श्रद्धांजलि दी है। व्हाइट नाइट कोर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में उनके अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान को सलाम किया। साथ ही, दुख की इस घड़ी में शहीद के परिवार के साथ एकजुटता प्रकट की है। जानकारी के अनुसार, शहीद कुलदीप चंद पंजाब के रहने वाले थे।

इलाके में सघन तलाशी अभियान जारी है और अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र की पूरी घेराबंदी कर दी गई है ताकि किसी भी प्रकार की दूसरी घुसपैठ की कोशिश को रोका जा सके।

भारतीय सेना ने पाकिस्तान को बार-बार हो रही घुसपैठ और संघर्षविराम उल्लंघन को लेकर सख्त आपत्ति जताई है और आगे भी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने की बात कही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*