मुर्शिदाबाद में आज 10 दिन बाद खुले स्कूल, पटरी पर लौटी शिक्षा व्यवस्था

मुर्शिदाबाद में 10 दिन बाद खुले स्कूल

यूनिक समय, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ कानून को लेकर भड़की हिंसा के करीब 10 दिन बाद हालात अब धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। इस क्रम में सोमवार को इलाके के स्कूलों को दोबारा खोला गया, जो बीते कुछ दिनों से बंद पड़े थे। बच्चों की स्कूल वापसी से जहां एक ओर शिक्षा व्यवस्था पटरी पर लौटने लगी है, वहीं दूसरी ओर माता-पिता और अभिभावकों के चेहरे पर बीते दिनों की दहशत साफ झलक रही है।

गौरतलब है कि 11 अप्रैल को वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के दौरान जिले के कई हिस्सों में हिंसा भड़क गई थी। इस दौरान एक बाप-बेटी की भीड़ द्वारा हत्या किए जाने की दुखद घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया था।

अब, करीब 10 दिनों की शांति के बाद धीरे-धीरे जनजीवन सामान्य हो रहा है। धुलियान क्षेत्र के एक निवासी ने बताया, “स्थिति अब नियंत्रण में है। 10 दिन बाद स्कूल खुलने से थोड़ा सुकून महसूस हो रहा है। हमारे इलाके में पहले कभी ऐसी घटना नहीं घटी थी।”

बच्चों की पढ़ाई पर पड़ी मार को लेकर कई अभिभावकों ने चिंता जताई है। स्थानीय निवासी देव कुमार साहा ने कहा, “लगातार स्कूल और ट्यूशन बंद होने से बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हुई है। अब उम्मीद है कि सब कुछ फिर से सामान्य होगा।”

इस बीच, हिंसा की जांच कर रही एसआईटी (विशेष जांच दल) ने खुलासा किया है कि इस हिंसा में शामिल 35 आतंकी बांग्लादेश के प्रतिबंधित संगठन ‘अंसारुल्लाह बांग्ला टीम’ से जुड़े थे। अब तक 290 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और कार्रवाई जारी है।

उधर, इस पूरे मामले की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी निर्धारित है, जिससे आगामी कार्रवाई की दिशा तय हो सकती है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*