
यूनिक समय, नई दिल्ली। बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में शुमार नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी नई फिल्म कॉस्टाओ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री की आलोचना करते हुए कहा कि यहां ओरिजिनैलिटी की कमी है और रचनात्मक रूप से यह इंडस्ट्री काफी कमजोर हो चुकी है।
यूट्यूब चैनल पूजा तलवार इंटरव्यूज़ पर बातचीत के दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने खुलकर कहा कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री लंबे समय से चोरी पर निर्भर रही है। उन्होंने बताया कि गाने, कहानियां और यहां तक कि कुछ कल्ट फिल्मों के सीन भी दूसरी फिल्मों से चुराए गए हैं।
उनके मुताबिक, “हमारी इंडस्ट्री में एक ही फॉर्मूला कई सालों तक दोहराया जाता है। जैसे ही कोई चीज़ चल जाती है, सब उसी के पीछे भागते हैं। अब तो सीक्वल का दौर चल पड़ा है – पार्ट 2, 3, 4 बनते जा रहे हैं। ये रचनात्मक कंगालियत है। हमने साउथ से, विदेशों से, हर जगह से चीजें चुराईं। जो इंडस्ट्री शुरू से चोरी पर आधारित रही हो, वहां ओरिजिनैलिटी की उम्मीद कैसे की जा सकती है?”
उन्होंने यह भी कहा कि कुछ निर्देशक जैसे अनुराग कश्यप, जो नए और अच्छे काम के लिए जाने जाते हैं, अब पीछे हटने लगे हैं क्योंकि इंडस्ट्री में अब क्रिएटिविटी के लिए जगह नहीं बची है।
नवाजुद्दीन की फिल्म कॉस्टाओ एक बायोग्राफिकल क्राइम ड्रामा है, जिसमें वह गोवा के एक ईमानदार कस्टम ऑफिसर ‘कॉस्टाओ फर्नांडीस’ की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म की कहानी एक सोने की तस्करी के बड़े रैकेट को पकड़ने की सच्ची घटना पर आधारित है। इसका निर्देशन सेजल शाह ने किया है और यह ZEE5 पर स्ट्रीम हो रही है।
Leave a Reply