
यूनिक समय, नई दिल्ली। चीन के शांदोंग प्रांत के गाओमी शहर में आज, मंगलवार को एक केमिकल प्लांट में जबरदस्त धमाका हुआ। इस हादसे के बाद बचाव और राहत कार्य जारी है।
सरकारी चैनल ‘सीसीटीवी’ और समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ के मुताबिक, विस्फोट की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय सक्रिय हो गया है। फिलहाल किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है।
केमिकल प्लांट में घटना के तुरंत बाद मौके पर 232 बचावकर्मी और 55 वाहन भेजे गए। विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि करीब 3.5 किलोमीटर दूर स्थित एक होटल के कर्मचारी ने भी इसकी आवाज सुनने की पुष्टि की है।
गौरतलब है कि इससे पहले वर्ष 2015 में तियानजिन शहर के एक केमिकल वेयरहाउस में भीषण धमाके हुए थे, जिनमें 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी और जहरीली गैसों का रिसाव हुआ था।
अधिकारियों का कहना है कि स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और हालात काबू में हैं।
Leave a Reply