सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद २ अप्रैल को दलित समाज के लोगो ने विशाल भारत बंद का आयोजन किया था। जिसमे लगभग १२ लोगो की जान भी चली गयी थी। इस आंदोलन के विरोध में सवर्ण समाज के लोगो ने १० अप्रैल को भारत को बंद रखने का आवाहन किया था जिसका मुख्य कारण एक ये भी था की २ अप्रैल को हुए आंदोलन में हिद्नुओ के देवी देवताओ के साथ अभद्रता की गयी थी। आज मथुरा में भारत बंद देखा जा रहा है सवर्ण समाज के लोगो ने गोवेर्धन चौराहे से रैली निकलना शुरू किया है।
आंदोलन का बाज़ार के व्यापारियों ने पूर्ण रूप से समर्थन किया जिसमे कृष्णा नगर की मोहन कचौड़ी वाले , राहुल बेकर्स जैसी हमेशा
आंदोलनकारियों के साथ पुलिस भी पूरी तरह से तैनात दिखी सी ओ सिटी के साथ कोतवाल , कई एस ओ तैनात थे , कोई उपद्रव न हो इस लिए पी ऐ सी की फाॅर्स भी साथ चल रही थी।
यहाँ देखे पूरा वीडियो – https://www.youtube.com/watch?v=WbzOBYaYYeU
Leave a Reply