मथुरा। आंधी-तूफान के बाद हुई ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों/परिवारों को 22 लाख 24 हजार रुपये का कृषि निवेश अनुदान वितरित किया गया। तहसील मथुरा में तीन और तहसील महावन में एक गांव में अनुदान वितरण किया गया।शासन के आदेश पर डीएम सर्वज्ञराम मिश्र ने ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को राहत प्रदान करने को तेजी से सर्वे कार्य कराया गया। इसके तहत विगत 27 अप्रैल को मथुरा तहसील के 52 किसानों को कुल 3,70,800 रुपये कृषि निवेश अनुदान प्रदान किया गया। इसी तरह महावन तहसील के 68 किसानों को 2,88,045 रुपये का अनुदान बांटा गया। 28 अप्रैल को मथुरा तहसील के 257 किसानों को 15,88,148 रुपये का अनुदान वितरित किया गया।
377 किसानों को मिला अनुदान
इस प्रकार दोनों तहसीलों के कुल 377 किसानों को 22,24,078 रुपये का अनुदान बांटा गया। यह अनुदान मथुरा तहसील के तीन और महावन तहसील के एक गांव में बांटा गया। अन्य प्रभावित काश्तकारों को शासकीय सहायता प्रदान करने का काम भी तेजी से किया जा रहा है। यही कारण है कि तहसीलों में काश्तकारों के खाते आधार से लिंक कर वितरण की कार्रवाई छुट्टियों में भी की जा रही है।
Leave a Reply