अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले केंद्रीय मंत्री और नवादा से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने एकबार फिर विवादित बयान दिया है. गिरिराज सिंह ने कहा कि मुसलमान बाबर की नहीं, राम की औलाद हैं. उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों को अपने घरों या मस्जिदों में ही नमाज पढ़ने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि सड़कों पर नमाज नहीं पढ़ें.
गिरिाज सिंह यहीं नहीं रुके. इस दौरान उनके निशाने पर कांग्रेस पार्टी भी रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और विपक्ष अगर हिंदू आतंकवाद की बात करतेे हैं तो उन्हें प्रायश्चित करना होगा.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नरेन्द्र मोदी जब से देश के प्रधानमंत्री बने हैं, देश में असहिष्णु लोग पैदा हो गए हैं. कांग्रेस और विपक्ष के सामने कोई रास्ता नहीं है. इसलिए वोट की राजनीति के लिए जिन्ना के जिन्न का सहारा ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिन्ना कभी भारत के लोगों के लिए आदर्श नहीं हो सकते. इस दौरान उन्होंने राम मंदिर पर भी बयान दिया. गिरिराज सिंह ने कहा कि राम मंदिर अयोध्या में ही बनेगा. मुस्लिम लोगों के लिए मक्का मदीना है, लेकिन हमारे लिए तो अयोध्या ही है.
Leave a Reply