नौहझील (मथुरा)। मथुरा के नौहझील इलाके में बुधवार को तूफान आ गया। तूफान के चलते कई मकान, सैकड़ों पेड़ और खंभे भी गिर गए
नौहझील इलाके में करीब 40 किलोमीटर क्षेत्र में गांव चांदपुर खुर्द, रायपुर, खुशलागढ़ी, मरहला मुक्खा, दलितपुर, मानागढ़ी आदि गांवों से तूफान गुजरा। जानकारी के मुताबिक, तूफान का असर इस इलाके में करीब 20 मिनट तक रहा। सबसे पहले तेज आंधी चली। इसके बाद तूफान के वेग में इजाफा होता चला गया।
कुछ देर के बाद तेज बारिश भी हुई और फिर ओले भी पड़े। तूफान आते ही बिजली कट गई। कई जगहों पर बिजली के खंभे गिर गए। मकान और पेड़ भी गिरे लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं तूफान के दौरान अधिकतर लोग अपने घरों में ही दुबके रहे। जब तूफान गुजर गया तो लोग अपने घरों से बाहर निकले। –
Leave a Reply