नई दिल्ली। गर्मियों की छुट्टियों की शुरुआत हो चुकी है और भारी तादाद में भारतीय घूमने का प्लान बना रहे हैं। एक शोध से खुलासा हुआ है कि गर्मी छुट्टियों में भारतीय बड़ी तादाद में आध्यात्मिक और धार्मिक यात्रा पर निकलते हैं। लिहाजा भारत में तीर्थ स्थान आध्यात्मिक और धार्मिक स्थल गर्मी छुट्टियों में एक महत्वपूर्ण टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन गया है। ट्रैवल मार्केट प्लेस इक्सिगो की ओर से की गई एक स्टडी के मुताबिक ज्यादा से ज्यादा भारतीय अपनी धार्मिक जड़ों से जुड़ने के लिए सफर कर रहे हैं। आध्यात्मिक पर्यटन यानी स्पिरिचुअल टूरिज्म के बढ़ने के साथ इस बार गर्मी के मौसम में अन्य शहरों की तुलना में वाराणसी और पुरी जैसे मशहूर धार्मिक स्थलों में होटलों की बुकिंग ज्यादा हो रही है।
इस स्टडी में खुलासा हुआ है गर्मी छुट्टियों में पुरी में 60 फीसदी, वाराणसी में 48 फीसदी, तिरुपति में 34 फीसदी और शिरडी में 19 फीसदी होटल बुकिंग में मासिक वृद्धि दर्ज की गई है। टूरिस्ट, धार्मिक स्थानों की यात्रा के लिए औसतन दो दिनों की छोटी योजना बनाते हैं। इस स्टडी में ये भी खुलासा हुआ है कि भारतीय कम बजट वाले होटल में रहना पसंद करते हैं। तकरीबन 82 फीसदी टूरिस्ट वाराणसी के बजट होटल्स में रहना पसंद करते हैं। इसके बाद शिरडी 78 फीसदी, तिरुपति में 68 फीसदी और पुरी 73 फीसदी का नंबर आता है। 32 फीसदी भारतीय तिरुपति के 4/5 सितारा होटल में रहना पसंद करते हैं, जबकि पुरी में ऐसे पर्यटकों की संख्या 27 फीसदी है।
Leave a Reply