चौमुंहा। श्रीराधा मोहन जी सरस्वती शिशु मंदिर में शनिवार को शिक्षक विदाई समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि सर्वोदय इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या रूमा देवी ने कहा कि शिक्षक समाज को समता मूलक के सूत्र में बांधने का काम करता है। विद्यालय अध्यक्ष हेमंत शर्मा ने बताया कि शिक्षक वह दीपक होता है, जो खुद जल कर समाज को प्रकाशित करता है। माता बच्चे को आत्मप्रेम व्यक्त करना सिखाती है, पिता भौतिक ज्ञान का बोध कराता है, लेकिन गुरु इन सब के साथ-साथ समाज का भी ज्ञान कराता है। इस अवसर पर सभी शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने प्रधानाचार्य को भावभीनी विदाई दी। इस मौके पर आचार्य कान्हा सिंह, नीरज कुमारी, करिश्मा सिसौदिया, कुमारी विजय, भारतपाल मुंशी, हेमंत सिसौदिया, हरिओम सेठ, सोनपाल, दिलीप पंडित, बाबूलाल आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता महंत बलवंत दास ने और संचालन पूर्व छात्र संगठन के अध्यक्ष भरत सिसौदिया ने किया।
Leave a Reply