श्रीनगर। रमजान के पाक महीने में जम्मू-कश्मीर में केंद्र सरकार के सीजफायर के ऐलान का असर न तो आतंकियों पर पड़ता दिख रहा है और न ही उनके आकाओं पर। केंद्र सरकार के सीजफायर के ऐलान के बावजूद आतंकी रमजान के पाक महीने में भी शैतानी हरकतें करने में हैं। वहीं पाकिस्तान की सह पर सरहद पार से आतंकी भारत में घुसपैठ की कोशिश में जुटे हैं।
खुफिया सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक सरहद पार पाकिस्तान से तकरीबन 20 आतंकियों की एक खेप हिंदूस्तान में घुसपैठ की कोशिश में सफल हो गया है। और ये लोग आतंकी वारदात को अंजाम देने के फिराक में हैं। इस सिलसिले में खुफिया विभाग ने घाटी में अलर्ट भी जारी किया है। लिहाजा सुरक्षाबलों को चौकस रहने के लिए कहा गया है।
जानकारी के मुताबिक आतंकी श्रीनगर में अगले-2-3 दिन में फिदायीन हमले और हिट एंड रन जैसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। ये हमले सुरक्षाबलों और उससे जुड़े संस्थानों पर भी हो सकता है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक सीमा पार से जम्म-कश्मीर में 20 आतंकी घुसपैठ कर चुके हैं। जिनमें से अधिकांश आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के हैं।
Leave a Reply