ये सड़क रोज 2 घंटे में हो जाती है गायब, जानें क्यों

नई दिल्ली। अगर आपसे ऐसे टूर पर जाने के लिए कहा जाए कि जहां पर सिर्फ आपको देखने के लिए सड़क यानि कि रोड ही मिलेगी। तो आप क्या सोचेंगे? लेकिन ये सच है एक सड़क ऐसी भी है जो दिन में दो बार मात्र दो घंटे ही दिखाई देती है। आप सोच रहे होंगे की बाकी दिन ये सड़क क्यों दिखाई नहीं देती है तो आपको बता दें कि बाकी दिन ये सड़क पानी में डूबी रहती है और किसी को दिखाई नहीं देती है। इस सड़क के चारों और पानी है। यह सड़क मेनलैंड को नोइरमौटीयर आइलैंड से जोड़ती है। यह सड़क 4.5 किमी लंबी है, इस सड़क को पैसेज डू गोइस भी कहा जाता है, जिसका मतलब जूते गीले करते हुए सड़क पार करना है। कहा जाता है कि इस सड़क को पार कर पाना काफी मुश्किल होता है। इस सड़क को पहली बार 1701 में मैप के जरिए दिखाया गया था। दिन में 2 बार एक या दो घंटे तक सड़क साफ रहने के बाद अचानक दोनों किनारों से पानी आना शुरू होता है और देखते ही देखते यह समुद्र से ढक जाती है। इसकी गहराई 1.3 से 4 मीटर तक भी हो जाती है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*