नई दिल्ली। नोएडा में एनकाउंटर के बाद दिल्ली में एनकाउंटर की खबर है। यहां द्वारका पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एक ही रात एटीएम के गार्ड की बंदूक लूटने, आर्मी के कैप्टन और सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर समेत कई लोगों से लूटपाट और उनकी गाड़ी छीनने के मामले में तीनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस ने बताया कि पुलिस टीम ने गैंग के लीडर साहिल और उसके दो साथियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। उसके बाकी साथियों की अभी तलाश की जा रही है।
इन बदमाशों ने लूट की वारदात से दिल्ली पुलिस की रातों की नींद उड़ा दी थी, लेकिन ये दिल्ली पुलिस को ज्यादा चकमा नहीं दे पाए और उनकी गिरफ्त में आ गए। इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने लगभग एक दर्जन मामलों का खुलासा किया है। इन बदमाशों के पास से एटीएम कार्ड, बंदूक, आर्मी कैप्टन से लूटी गई गाड़ी, कंट्री मेड पिस्टल, 6 बाईक, 9 मोबाइल समेत कई लूटी हुईं चीजें बरामद किया है।
पुलिस की पूछताछ में साहिल ने बताया कि उसने करीब 20-25 दिन पहले ही यह गैंग बनाया था और इतने दिनों के अंदर उसने एक दर्जन वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस टीम को इस गैंग तक पहुंचने के लिए डेढ़ लाख से ऊपर फिंगर प्रिंट, सीसीटीवी फुटेज देखने पड़े और लगभग 700 से 800 घरों की डोर टू डोर जांच करनी पड़ी।
Leave a Reply