मथुरा: 14 इंस्पेक्टरों का गैर जनपद तबादला

मथुरा। लोकसभा चुनाव से पहले जिले में चार साल से जमे 14 इंस्पेक्टरों का डीआईजी ने गैर जनपद स्थानांतरण कर दिया है, जबकि सात को अन्य जनपद से मथुरा के लिए भेजा गया है। डीआईजी आगरा परिक्षेत्र लव कुमार ने पूरे परिक्षेत्र के ऐसे इंस्पेक्टर जिन्हें जिले में चार साल हो चुके हैं के स्थानांतरण आदेश जारी कर दिये हैं। इस सूची में प्रभारी निरीक्षक विकास तोमर, संसार सिंह राठी, सलीम अहमद को आगरा, महेंद्र कुमार को मैनपुरी, दुर्गेश कुमार को आगरा, प्रवीन कुमार मान को आगरा, चतर सिंह राजौरा को मैनपुरी, श्याम सिंह, कुलदीप कुमार सिंह मैनपुरी, गंगा प्रसाद, इंद्रेश भदौरिया, उपासना यादव, प्रदीप कुमार व रामेन्द्र शुक्ला फिरोजाबाद स्थानांतरित किया है। वहीं जगदम्बा सिंह, नितिन कुमार कसाना, राजित वर्मा, सुरेन्द्र कुमार सागर, रमेश भारद्वाज सभी को आगरा से मथुरा, नईम अहमद व फूलचंद्र को फिरोजबाद से मथुरा जनपद स्थानांतरित किया है। इनमें से चार वर्तमान में थानों पर प्रभारी निरीक्षक के रूप में तैनात हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*