नई दिल्ली। बजाज ऑटो की कार क्यूट (Qute) भारत की सड़कों पर जल्द ही दौड़ती दिखाई देगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बजाज क्यूट अगले महीने लॉन्च होगी। बजाज क्यूट को भारतीय बाजार में सबसे पहले कॉमर्शियल वाहन के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि सरकार ने क्यूट के लिए एक नया सेगमेंट बनाया है जिसका नाम क्वाड्रिसाइकिल है। Qute कार फिलहाल 20 देशों में बेची जा रही है. इनमें यूरोप, एशिया, लैटिन अमेरिका और अफ्रीका शामिल हैं। इस कार को साल 2012 में सबसे पहले पेश किया गया था. बजाज क्यूट को पहली बार RE60 कोडनेम से 2012 ऑटो में पेश किया गया था।
बजाज क्यूट में पावर के लिए 216सीसी, सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 13 PS की मैक्सिमम पावर और 18.9 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह मोटरसाइकल में दिए जाने वाले गियरबॉक्स की तरह ही है। इस कार की सबसे बड़ी खासियत इसका माइलेज है। यह कार 1 लीटर में 36 किलोमीटर का माइलेज देती है। कार में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स होने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि बाइक की तरह इसमें 5 स्पीड यूनिट वाला गियरबॉक्स होगा।
बजाज क्यूट में पेट्रोल के साथ CNG और LPG फ्यूल के भी विकल्प मिलेंगे। बजाज की तरफ से दावा किया गया है कि क्यूट, 70 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से भारतीय सड़कों पर दौड़ेगी। क्यूट का वजन 400 किलोग्राम है. वहीं, इसकी लंबाई 2752 मिलीमीटर, चौड़ाई 1312 मिलीमीटर और ऊंचाई 1652 मिलीमीटर ह। इसके व्हीलबेस की बात करें तो यह 1925 मिलीमीटर है।
बजाज क्यूट में 2+2 का कंफिगरेशन दिया गया है. यानी की इस कार में चार लोग एक बार में यात्रा कर सकेंगे। बजाज क्यूट को चार या उससे ज्यादा लेन वाले हाइवे पर राइडर्स 60 किलोमीटर प्रतिघंटे से ज्यादा की स्पीड पर नहीं चला सकेंगे। इसके अलावा शहरों में इस कार की टॉप स्पीड 50 किमी प्रति घंटा तय की गई है। इस कार की कीमत करीब 1.70 लाख रुपये होगी।
Leave a Reply