सावधान: इन खूबसूरत बालाओं से, हरकत जानेंगे तो होश उड़ जाएंगे

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने दो ऐसी विदेशी युवतियों को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को लाखों का चूना लगा चुकी हैं। यह ATM में ‘स्किमिंग’ डिवाइस फिट कर डेबिट कार्ड्स की क्लोनिंग करतीं थी, इस गैंग की दो युवतियों समेत 5 मेम्बर सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं।
फिलहाल पुलिस ने उन्हें रिमांड पर लिया है। कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस का दावा है कि यह गिरोह क्लोन कार्ड के जरिए बैंक कस्टमर्स को लाखों का चूना लगा चुका है। इनके पास से 14 क्लोन कार्ड, डेटा और पासवर्ड चुराने वाले स्किमिंग कार्ड रिकवर हुए हैं। किसी भी एटीएम में घुसकर स्किमिंग डिवाइस और कैमरा फिट करने का काम युवतियां करती थीं। एक तो लेडीज ऊपर से विदेशी, इस वजह से एटीएम के गार्ड उन्हें चेहरे से कपड़ा हटाने के लिए रोकते-टोकते नहीं थे। वे आसानी से एटीएम में जाकर स्किमिंग डिवाइस फिट करतीं और निकल जातीं। उसी डिवाइस में कॉपी डेटा के सहारे गैंग के पुरुष साथी क्लोन कार्ड तैयार करते।
डिवाइस में एक कैमरा भी होता था, जो कस्टमर्स का पासवर्ड रिकॉर्ड कर लेता। इस तरह लोगों के खातों से लाखों रुपये साफ हो जाते। पीड़ित हैरान-परेशान रहते कि उनका एटीएम कार्ड तो उनकी जेब में सुरक्षित है, फिर उसका इस्तेमाल करके एटीएम से कैश कैसे निकला। सदर बाजार पुलिस को सूचना मिली कि एक एटीएम पर दो विदेशी महिलाएं संदिग्ध हालात में देखी गई हैं। पुलिस ने वहां की फुटेज देखी तो वे एटीएम मशीन में स्किमिंग डिवाइस फिट करती दिखीं। इस बाबत बैंक मैनेजर को अलर्ट किया गया।
पकड़ी गई युवतियों की पहचान रोमानिया की कॉस्टैच इरिना (26) और कैरागिका एलिसाबेथा (33) के तौर पर हुई। उनके पर्स से वह स्किमिंग डिवाइस और कैमरा भी रि कवर कर लिया, जो एटीएम में फिट किया था। उनके रिमांड के चलते उनके तीन साथी भी पकड़े गए, जिनसे लैपटॉप और 14 क्लोन कार्ड रिकवर हुए। आरोपियों से अभी तक की पूछताछ में सात केस सॉल्व हो चुके हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*