नई दिल्ली। भारत के सबसे बड़े दुश्मन और मुंबई हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने भी मोर्चा खोल दिया है। ईडी ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयब्बा के संस्थापक हाफिज सईद के आतंकी संगठन फलाह-ए-इंसानियत के खिलाफ केस दर्ज कर अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। ईडी ने जम्मू-कश्मीर स्थित हाफिज सईद की 14 संपत्तियों को जब्त करने का प्लान बना रही है। जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर स्थित हाफिज सइद के सभी 14 संपत्तियों की देख रेख श्रीनगर के कारोबारी और उसके फिनांसर जहूर अहमद शाह वताली के पास है। आपको बता दें कि एनआईए ने 17 अगस्त 2017 को जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादी और अलगाववादी गतिविधियों के वित्त पोषण से संबंधित मामले में कारोबारी जहूर अहमद शाह वताली को गिरफ्तार किया था। एनआईए ने श्रीनगर, हंडवाड़ा, कुपवाड़ा और बारामूला में कई जगहों पर छापेमारी कर जहूर अहमद शाह वताली विदेशी स्रोतों से बेहिसाब धन प्राप्त करने में लिप्त पाया। आरोप है कि अहमद शाह वताली इसका इस्तेमाल कश्मीर घाटी में आतंकवादियों और अलगाववादियों द्वारा भारत विरोधी गतिविधियों के लिए प्रयोग किया गया। इससे पहले ईडी ने 9 फरवरी को हाफिज सईद के आतंकी संगठन फलाह-ए-इंसानियत के खिलाफ पीएमएलए के तहत केस दर्ज किया था। हवाला के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल होने की वजह से पाकिस्तान के इस आतंकी संगठन पर मामला दर्ज किया गया था। यह केस राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की एफआईआर के आधार पर दर्ज किया गया था। ईडी ने कहा है कि संगठन मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए धन का इस्तेमाल भारत में अशांति फैलाने के लिए कर रहा है। केंद्रीय एजेंसी ने कहा है कि उसने फलाह-ए-इंसानियत के खिलाफ अपना खुद का मामला दर्ज करने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी की एक एफआईआर का संज्ञान लिया है, जो गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम कानून के तहत पिछले साल सितंबर में दर्ज की गई थी। जानकारी के मुताबिक इसके साथ-साथ ही ईडी ने विवादित इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाईक के 50.73 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति का पता लगाया है। जाकिर नाईक की ये सभी संपत्तियां मुंबई और पुणे में है। आपको बात दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन निरोधक अधिनियम के तहत पिछले महीने जाकिर नाईक की 16 करोड़ 40 लाख की संपत्ति जब्त की थी। जाकिर नाईक फिलहाल मलेशिया में है। आपको बता दें कि ED ने इस मामले में अब तक कुल 50.49 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है।
Leave a Reply