
नई दिल्ली। हरियाणवी डांसर, बिग बॉस की कंटेस्टेंट और अब बॉलीवुड एक्ट्रेस बन चुकीं सपना चौधरी किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. धमाकेदार डांस के अलावा सपना का बेबाक अंदाज भी लोगों को खूब पसंद आता है. सपना हाल ही में अपने एक वीडियो की वजह से सुर्खियों में हैं. इस वीडियो में सपना चौधरी किसी से प्यार का इजहार करती नजर आ रही हैं. खास बात ये भी है कि इस वीडियो में सपना के पीछे से एक लड़के की आवाज भी आ रही है, जिसे सपना ने अपना ‘बॉयफ्रेंड’ बना लिया है.
दरअसल, ये एक टिक-टॉक वीडियो है, जिसमें सपना एक्ट करती दिख रही हैं. इस वीडियो में सपना कहती हैं, ‘ओए सुन मुझे तुझसे कहना है… आई लव यू’. इसके बाद किसी लड़के की आवाज आती है, ‘हां, पता है बहुत बार सुना है तेरा आई लव यू एज़ फ्रेंड’. जिसके बाद सपना कहती हैं, ‘हां तो इस बार फ्रेंड को ब्वॉयफ्रेंड से रिप्लेस कर दे’. सपना चौधरी ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
इन दिनों सपना चौधरी को टिक-टॉक वीडियो का खुमार चढ़ा हुआ है. उनका इंस्टाग्राम एकाउंट ऐसे टिक-टॉक वीडियोज से भरा पड़ा है. वह हर रोज कई वीडियो शेयर करती हैं और हैरानी की बात तो ये है कि ये सभी वीडियो सोशल मीडिया पर हिट हो जाते हैं. इन वीडियो को लाखों-करोड़ों लोग शेयर करते दिखाई देते हैं.
वीडियो में सपना बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं उनकी एक्टिंग भी लोगों को दीवाना बना रही है. वीडियो में एक्ट कर रहीं सपना चौधरी को कोई अगली सुपरस्टार एक्ट्रेस बता रहा है तो कोई सोशल मीडिया सेंसेशन.
बता दें कि सपना चौधरी हरियाणा से लेकर यूपी और बिहार तक छा चुकी हैं. यहां तक कि हाल ही में छत्तीसगढ़ में उनका डांस शो भी जबरदस्त हिट रहा था. बता दें कि सपना चौधरी ने हाल ही में बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया है. उनकी फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में सपना के साथ कई न्यूकर्स नजर आ चुके हैं. ये फिल्म तो कुछ खास नहीं चली लेकिन सपना को काफी तारीफें मिल रही हैं. इस फिल्म में उनके बिंदास अंदाज को लोगों ने पसंद किया और कुछ ने तो उन्हें बॉलीवुड का ‘फ्रेश फेस’ भी बताया.
Leave a Reply