
नई दिल्ली।। फिल्म् केसरी का नया गाना तेरी मिट्टी रिलीज हो गया है। इस गाने से पंजाबी सिंगर बी प्राक बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। गाने के लिरिक्स मनोज मुंतशिर ने लिखे है। वहीं म्यूजिक आर्को ने तैयार किया है। देशभक्ति से भरे इस गाने को बी प्राक ने अपने आवाज के जादू से और भी ज्यादा रूहानी बना दिया है। वीडियो में प्राक भी नजर आए हैं। फिल्म केसरी सारागढ़ी बैटल पर बेस्ड है। जिसमें अक्षय कुमार हवलदार ईशर सिंह की भूमिका निभाई है। फिल्म केसरी 21 मार्च काे रिलीज हो रही है
Leave a Reply