
नई दिल्ली। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर कैंसर से लड़ते-लड़ते जिंदगी की जंग हार गए। रविवार की शाम को मनोहर पर्रिकर ने अपने आवास पर अंतिम सांस ली। पर्रिकर एडवांस्ड पैंक्रियाटिक कैंसर से ग्रस्त थे, जिसका पता पिछले साल फरवरी में चला था। उसके बाद उन्होंने गोवा, मुंबई, दिल्ली और न्यूयॉर्क के अस्पतालों में इलाज कराया। आज मनोहर पर्रिकर का अंतिम संस्कार किया जाएगा। भारत सरकार ने आज देश में राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है, इस दौरान सरकारी दफ्तरों में तिरंगा आधा झुका रहेगा।
केंद्रीय कैबिनेट में मनोहर पर्रिकर के निधन पर शोक प्रस्ताव पास किया गया। कुछ ही देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोवा के लिए रवाना होंगे।
बीजेपी के गोवा दफ्तर में बड़ी संख्या में आम जनता मनोहर पर्रिकर के अंतिम दर्शन करने पहुंची है। बता दें कि बीजेपी दफ्तर में कुछ देर पार्थिव शरीर रखने के बाद कला अकादमी लाया जाएगा।
मनोहर पर्रिकर की अंतिम यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के अलावा कई केंद्रीय मंत्री, राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे।
भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में मनोहर पर्रिकर को अंतिम विदाई दी जाएगी. यहां उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.
Leave a Reply