
नई दिल्ली। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का रविवार शाम निधन हो गया है। पर्रिकर फरवरी 2018 से अग्नाशय कैंसर से पीड़ित थे। अमिताभ बच्चन ने मनोहर के निधन पर ट्वीट करते हुए शोक जताया। उन्होंने लिखा गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर एक जेंटलमैन और बेहद शालीन व्यक्ति थे। उनके साथ कुछ लम्हे बिताने का मौका मिला था। वे अपनी बीमारी के साथ बेहद बहादुरी से लड़े. उनके लिए प्रार्थनाएं। उनके निधन पर एक्ट्रेस और बीजेपी की सांसद किरण खेर ने भी शोक जताया है। उन्होंने लिखा कि मैं बेहद भारी दिल से भारत के सबसे शानदार लीडर को विदा देना चाहती हूं। आप हमेशा देश के प्रति अपनी ईमानदारी और विनम्रता के लिए याद रखे जाएंगे। इसके अलावा संजय दत्त ने भी उनकी मृत्यु पर शोक जताया है। उन्होंने लिखा, देश के बेहतरीन लीडर के निधन पर बेहद दुखी हूं. मेरी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं।
इसके अलावा वरिष्ठ गायिका लता मंगेशकर ने भी उनके निधन पर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन की वार्ता सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ, उनके और हमारे बहुत अच्छे संबंध थे। उनके जाने से हमारे देश की बहुत हानि हुई है. एक अत्यंत सच्चा इंसान और नेता देश ने खो दिया है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।
Leave a Reply