
पंडित सुखदेव चतुर्वेदी की प्रस्तुतियों को सुन श्रोता हुए आनंदित
मथुरा। ब्रज की होली के गीत, लोक संगीत और भजनों के स्वरों को सूफी अंदाज मिला तो संगीत कानों में रस घोलने लगा। मंच पर प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीतज्ञ पंडित सुखदेव चतुर्वेदी ने राधा कृष्ण के प्रेम गीत और मीरा भक्ति के भजन सुनाए तो श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। ये मौका था रंगोत्सव का और स्थान था अप्सरा टाॅकीज प्रांगण।
ब्रज तीर्थ विकास परिषद, संस्कृति विभाग, पर्यटन और जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित किए जा रहे रंगोत्सव में सूफी गायन के बाॅलीवुड कलाकार पंडित सुखदेव चतुर्वेदी ने अपनी प्रस्तुतियां दी। ऐसी लागी लगन, मीरा हो गई मगन….., ब्रज के होली गीत, लोकतान की गायकी ने उपस्थित श्रद्धालुओं को आनंदित कर दिया। देर रात तक श्री चतुर्वेदी की प्रस्तुतियों पर श्रोता झूमते नजर आए।
ब्रज की होली को देखने आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को ब्रज की संस्कृति से रूबरू कराने के उद्देश्य से इस बार ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने रंगोत्सव का आयोजन किया है। कार्यक्रम में जिला पयर्टन अधिकारी डीके शर्मा, ब्रज बिहार ग्रुप के प्रबंधक पवन चतुर्वेदी आदि उपस्थित थे।
उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नगेन्द्र प्रताप ने बताया कि रंगोत्सव के अंतर्गत सोमवार को सायं अप्सरा पैलेस में होने वाला कवि सम्मेलन का आयोजन गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्किर के निधन के कारण स्थगित कर दिया गया। क्योंकि सोमवार को राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। पदमश्री अशोक चक्रधर, हरिओम पवार सहित कई बड़े कवि अपने काव्य पाठ प्रस्तुत करने वाले थे।
Leave a Reply