मथुरा: भाजपा प्रत्याशी हेमामालिनी है 125 करोड़ की मालिकन

मथुरा। बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी 125 करोड़ से अधिक की सम्पत्ति की मालकिन हैं। यही नहीं उनके पति धर्मेंद्र देओल की सम्पत्ति को मिलाकर यह आंकड़ा 250 करोड़ से ज्यादा का पहुंचता है। जबकि 2014 के चुनाव में हेमामालिनी और धर्मेंद्र की सम्पत्ति 178 करोड़ रुपये थी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के अंतर्गत सोमवार को मथुरा कलेक्ट्रेट में सांसद पद के लिए बीजेपी प्रत्याशी हेमामालिनी ने नामांकन के साथ सम्पत्ति आदि के शपथ-पत्र जमा किए। शपथपत्र के मुताबिक हेमामालिनी के बैंक खाते में जमा, नकदी और जेवर 13 करोड़ 22 लाख 96 हजार 945 रुपये के हैं। जबकि पति धर्मेंद्र के पास 12 करोड़ 62 लाख 15 हजार 911 रुपये हैं। हेमामालिनी के गैरकृषि भूमि और आवासीय भवन स्वयं के 7 करोड़ 04 लाख 15 हजार 895 रुपये के और पति धर्मेद्र के 1 करोड़ 59 लाख 80 हजार 288 रुपये के हैं।
हेमामालिनी की स्वअर्जित सम्पत्तियों का कुल मूल्य 1 अरब 1 करोड़, 11 लाख, 95 हजार 300 रुपये है, जबकि धर्मेंद्र का 1 अरब 23 करोड़ 85 लाख 12 हजार 136 रुपये है। इस प्रकार हेमामालिनी की कुल सम्पत्ति 1 अरब 25 करोड़ 06 लाख 87 हजार 51 रुपये है और धर्मेंद्र की कुल सम्पत्ति 1 अरब 25 करोड़ 54 लाख 12 हजार 941 रुपये है। इस प्रकार पति और पत्नी की कुल सम्पत्ति 250 करोड़ से ज्यादा की है।

पांच वर्ष में करीब दोगुनी हो गई हेमा की संपत्ति
पांच वर्ष में करीब दोगुनी हो गई हेमा की सम्पत्ति: पिछले पांच वर्ष में हेमा मालिनी की सम्पत्ति करीब दो गुनी हो गई है। वर्ष 2014 के चुनाव में हेमामालिनी ने अपनी और पति धर्मेंद्र की कुल सम्पत्ति 178 करोड़ दर्शायी थी। इसमें हेमामालिनी 66 करोड़ रुपये की सम्पत्ति की मालकिन थीं। अब हेमा की सम्पत्ति 1 अरब 25 करोड़ 06 लाख 87 हजार 51 रुपये है। पांच वर्ष में हेमा की सम्पत्ति में करीब 59 करोड़ का इजाफा हुआ है। दोनों की संपत्ति में इन पांच साल में 72 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

प्रोफाइल : नाम- हेमामालिनी धमेंद्र देओल, पति- धर्मेंद्र देओल, आयु- 70 साल, पता- 17, आदित्य, जयहिंद सोसाइटी, 12 वां एसएन रोड, विले पार्ले, मुंबई (महाराष्ट्र), आय के स्रोत- व्यवसाय, किराया एवं ब्याज इत्यादि, शिक्षा – पीएचडी मानद उपाधि, वर्ष 2012

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*