
नई दिल्ली। “हरियाणवी डांसर सपना चौधरी हाल ही में अपनी दोस्त की शादी में शामिल होने कोलकाता पहुंची। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडीया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बार फिर सपना का दिलकश अंदाज देखने को मिल रहा है। इस वीडियो को सपना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है
दरअसल, सपना अपनी दोस्त की शादी में ‘चल हट जा ताऊ पाछे ने’ गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह दुल्हन के साथ बग्गी पर चढ़कर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। इस दौरान सपना अपनी सहेली के साथ काफी खुश लग रही हैं और जमकर मस्ती करती दिखाई दे रही हैं। इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, ‘लड़की बारात लेकर आई।’सपना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं सपना के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही उनका एक म्यूजिक वीडियो ‘बेटा ये तुमसे ना हो पाएगा’ रिलीज हुआ है। इसमें वह कॉलेज गर्ल के तौर पर नजर आई हैं।
Leave a Reply