मैं मायावती जी का एहसान कभी नहीं भूलूंगा—मुलायम सिंह

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 दूसरे चरण का मतदान खत्म होने के बाद राजनीतिक पार्टियों ने तीसरे चरण के प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है. शुक्रवार को मैनपुरी 24 साल बाद मुलायम सिंह यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती एक मंच पर नजर आए. इस दौरान मुलायम सिंह ने कहा, ‘आज आपके बीच मायावती जी आई हैं. मैं इनका बहुत सम्मान करता हूं. मायावती जी का एहसान है कि वह आज हमारे बीच आई हैं.’
मैनपुरी में रैली को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह यादव ने कहा कि बहुत दिनों के बाद हम और मायावती जी एक मंच पर एक साथ आए हैं. यह बहुत खुशी की बात है. मायावती जी ने हमारी कई बार मदद की है. मुझे जिताने के साथ ही गठबंधन के सभी प्रत्याशियों को जितवाएं.’
मुलायाम ने मायावती की ओर देखकर कहा, ‘हमें एक मंच पर रहना होगा. मैनपुरी से हम बहुत बार चुनकर संसद गए हैं. यह हमारा घर है. अब आखिरी बार आपके कहने से मैं फिर लड़ रहा हूं. मैं ज्यादा आज भाषण नहीं दूंगा. इस बार मुझे पहले से ज्यादा वोट देकर जिताना.’
वहीं, मैनपुरी में साझा रैली को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा, ‘यहां पर उमड़ी भीड़ से साफ है कि आप लोग सपा संरक्षक मुलायम जी को भारी संख्या में जिताकर संसद भेजेंगे.’ बसपा सुप्रीमो ने कहा, ‘2 जून 1995 को हुए गेस्ट हाउस कांड के बाद भी लोकसभा चुनाव में गठबंधन का जवाब सभी चाहते होंगे. गेस्ट हाउस कांड के बाद भी सपा-बसपा गठबंधन हुआ. कभी-कभी देशहित में ऐसे फैसले लेने पड़ते हैं. हम सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए एक साथ आए हैं.
मायावती ने कहा, ‘उम्र को तकाजे को ध्यान में रखकर मुलायमजी ने फैसला लिया है कि जब तक आखिरी सांस है वह मैनपुरी की सेवा करते रहेंगे. यह मैनपुरी के सच्चे सेवक हैं, नरेंद्र मोदी की तरह नकली सेवक नहीं है. आप लोग मुलायम सिंह को जिताकर संसद भेजिए. मायावती ने अपने भाषण के अंत में कहा- जय भीम, जय लोहिया, जय भारत’

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*