तिहाड़ जेल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया…., जांच के आदेश

नई दिल्ली। दिल्ली की तिहाड़ जेल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। तिहाड़ जेल में एक मुस्लिम कैदी की पीठ पर जबरदस्ती ओम गोदवाने की शर्मनाक घटना को अंजाम देने का मामला प्रकाश में आया है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस पूरी घटना के आरोप जेल अधीक्षक के ऊपर लगे हैं। अब पीड़ित कैदी को दूसरी जेल में रखा गया है।
प्रशासन द्वारा पूरे प्रक्ररण की जांच की जा रही है। तिहाड़ जेल में बंद विचाराधीन कैदी नब्बीर उर्फ पोपा ने कड़कड़डूमा कोर्ट में शिकायत दर्ज की है कि जेल सुपरिटेंडेंट राजेश चौहान ने तानाशाही से उसकी पीठ पर ओम गोदवाया है। पीड़ित कैदी ने आरोप लगाते हुए कहा, वह मुस्लिम है, इसलिए उसे टॉर्चर किया गया है।
गर्म धातु से उसकी पीठ पर ओम गोदने की घटना को अंजाम दिया गया है। तिहाड़ जेल के डायरेक्टर जनरल ने बताया, ‘डीआईजी मामले की जांच कर रहे हैं। कैदी को दूसरी जेल शिफ्ट कर दिया गया है। विस्तृति जांच रिपोर्ट को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
मामला तब प्रकाश में आया जब नब्बीर उर्फ पोपा की शुक्रवार को कड़कड़डूमा कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया। वह अवैध हथियार का डीलर होने के आरोप में जेल काट रहा है। नब्बीर ने कोर्ट में अपने आपको प्रताड़ित करने की दास्ता बयां की। उसने ड्यूटी मजिस्ट्रेट रिचा पाराशर के सामने अपनी शर्ट उतार दी और उन्हें अपनी पीठ पर यातना के निशान दिखाए नब्बीर ने तिहाड़ जेल के अधिकारियों पर खुद को पीटने का भी आरोप लगाया।


उसने बताया कि गर्म धातु से उसकी पीठ पर ओम का निशान बनाया गया। उसका आरोप है कि उसे उपवास रखने के लिए मजबूर किया गया। कैदी के खुलासे के बाद कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन को मामले की जांच करने और 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है।
कोर्ट ने अपने आदेश में कहा, आरोपी द्वारा लगाए गए आरोप गंभीर प्रकृति के हैं। इसमें तत्काल दखल की जरूरत है, इसके मद्देनजर, डीजीपी प्रिजन को नोटिस जारी किया जाता है…आरोपी नब्बीर का मेडिकल एग्जामिनेशन तत्काल प्रभाव से कराया जाए। पीड़ित नब्बीर दिल्ली के न्यू सीलमपुर का निवासी है। वह एक कथित हथियार तस्करी मामले में जेल में बंद है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*