गुजरे जमाने की दिग्गज अभिनेत्री मुमताज के निधन की फैली अफवाह, परिवार ने बताया झूठ

नई दिल्ली। गुजरे जमाने की दिग्गज अभिनेत्री मुमताज को लेकर हाल ही में चौंकाने वाली खबरें आ रही हैं. कल रात से अफवाह फैल रही है कि मुमताज का निधन हो गया है. सोशल मीडिया के जरिए फैली इस खबर में कहा जा रहा था कि 70 साल की मुमताज अचानक इस दुनिया को अलविदा कह गई हैं. ऐसी दुखद खबर ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी थी, लोग अचानक फैली इस खबर को लेकर काफी असमंजस में थे. वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जो इन खबरों पर भरोसा नहीं कर रहे थे. हम आपके लिए लेकर आए हैं इस पूरी खबर की सच्चाई।

दरअसल, अभिनेत्री मुमताज को लेकर ये खबरें बिल्कुल झूठी हैं. खुद मुमताज के परिवार ने उनके निधन की खबरों को खारिज किया है और कहा है कि वो जिंदा हैं और पूरी तरह सेहतमंद हैं. मुमताज को लेकर फैल रही इस फेक खबर पर उनके परिवार ने आगे आकर सच्चाई बताई है. इसके साथ ही उनकी फैमिली ये भी जानना चाहती है कि कौन हैं वो लोग जो ऐसी बकवास खबर फैला रहे हैं।

मुमताज के निधन की अफवाह पर फिल्म मेकर मिलाप जावेरी ने उनके परिवार की तरफ से बयान जारी किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मुमताज आंटी जीवित हैं और पूरी तरह ठीक हैं. अभी मैंने उनसे और उनके भतीजे से बात की है. वो चाहती हैं कि ऐसी अफवाहें बंद हों.’

बता दें कि 70 वर्षीय मुमताज लंदन में अपने परिवार के साथ रहती हैं. वो अपनी सेहत का खूब ध्यान रखती हैं और पूरी तरह स्वस्थ हैं. बता दें कि पिछले साल अप्रैल में भी उनके निधन की अफवाह उड़ी थी, जिसे मुमताज की छोटी बेटी तान्या ने सोशल मीडिया पर खारिज किया था.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*