
सीबीएसई ने 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं जिसमें 499 अंक पाकर गाजियाबाद की हंसिका शुक्ला और मुजफ्फरनगर की करिश्मा अरोड़ा टॉपर बनी हैं। हमारी इस स्टोरी में जानिए हंसिका शुक्ला के बारे में सबकुछ….
ह्युमैनिटीज की छात्रा हंसिका शुक्ला ने बताया कि वह आगे चलकर आईएफएस अफसर बनना चाहती हैं। वह साइकोलाजी आनर्स से पढ़ाई करना चाहती हैं। उनकी मां डॉ मीना शुक्ला गाजियाबाद के सरकार स्कूल में अध्यापिका हैं। हंसिका अपनी मां से काफी प्रभावित हैं। उनके पिता डॉक्टर साकेत कुमार राज्यसभा में सेक्रेटरी पद पर तैनात हैं। हंसिका ने बताया कि उनके पापा तो ज्यादा सख्त नहीं हैं लेकिन उनकी मां काफी सख्त मिजाज की हैं।
Nagaland Board Result 2019 घोषित, NBSE परिणाम के लिए क्लिक करें।
हंसिका ने बताया कि वह नियम से पढ़ाई नहीं करती थीं जिसका उन्हें खेद है। लेकिन उन्होंने खुद से बिना किसी कोचिंग के ये मुकाम हासिल किया। उनका कहना है कि हर सब्जेक्ट पर ध्यान देती थीं। सभी पर बराबर समय देती थीं। उन्हें अंग्रेजी विषय छोड़कर हर विषय में 100 अंक मिले हैं। अंग्रेजी में हंसिका ने 99, पॉलिटिकल साइंस में 100, हिस्ट्री में 100, साइकोलॉजी में 100, म्यूजिक में 100।
हंसिका की इंग्लिश टीचर ने बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें दुख है कि हंसिका के अंग्रेजी में एक नंबर कम आए। लेकिन मुझे पता है कि ये एक नंबर इसलिए कम आया क्योंकि अंग्रेजी एक साहित्यिक विषय है लेकिन अन्य विषयों में उसके 100 में से 100 नंबर आए हैं। हंसिका ने देश में टॉप किया है और वो डीपीएस की छात्रा है, हमें उस पर गर्व है।
Nagaland Board Result 2019 घोषित, NBSE परिणाम के लिए क्लिक करें।
हंसिका के शौक और पसंदीदा खाना
हंसिका शुक्ला
हंसिका शुक्ला – फोटो : सोशल मीडिया
अंग्रेजी की टीचर अभिलाषा ने आगे बताया कि हंसिका पढ़ाई में शुरू से ही टॉपर रही है। वह क्लास के इंटरनल एग्जाम हो या हाफ इयरली एग्जाम सभी में प्रथम आती थी। उसकी टॉपर बनने की उन्हें पहले से ही बहुत ज्यादा उम्मीद थी। हंसिका हमेशा पढ़ाई में फोकस रहने के साथ एक्स्ट्रा कैरीकुलम गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती थी।
Nagaland Board Result 2019 घोषित, NBSE परिणाम के लिए क्लिक करें।
हंसिका संगीत की शौकीन हैं और यही वजह है कि उन्होंने 12वीं में म्यूजिक को चुना। आगे चलकर वह सोशियोलाजी से पढ़ाई करना चाहती हैं। उन्होंने बताया कि उनकी मां ने फोन कर उन्हें यह जानकारी दी कि उन्होंने देशभर में प्रथम स्थान पाया है। यह सुनकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्हें इस बात पर यकीन भी नहीं हो रहा था।
हंसिका ने बताया कि उन्हें खाने में पनीर की सब्जी काफी पसंद है। हंसिका सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती थीं, हालांकि मां के कहने पर उन्होंने सोशल मीडिया एक साल पहले ही छोड़ दिया था।
Leave a Reply