शहर में आधी-अधूरी सफाई, नगर निगम को और बेहतर करने की जरुरत

मथुरा: शहर में सफाई व्यवस्था चौपट है। जगह-जगह गंदगी के ढेर नजर आते हैं शहर की गलियों से लेकर आम रास्तों पर गंदगी बने रहना आम बात है। भूतेश्वर से लेकर बस स्टैंड तक कचड़ा नालियो से निकाल कर रोड पर पड़ा दिख रहा है। रोड पर बनी दुकानो का बुरा हाल हैं यहा के दुकानदार पसरी गंदगी से परेशान हैं भले ही प्रदेश सरकार की ओर से सफाई अभियान चला विधायक ने सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के लिए यहा के नगरपरिषद व मार्केट कमेटी के अधिकारियों को हिदायत दी हो पर सफाई की ओर कितना ध्यान है इसका अंदाज भूतेश्वर से लेकर शहर के आम रास्तों में घंटों पड़ी रहने वाली गंदगी से अंदाजा लगाया जा सकता है।

लोगों का कहना है कि गंदगी की वजह से आम रास्तों से गुजरना भी दुश्वार हो रहा है खासकर अस्पताल रोड पर। गंदगी में गायें मुंह मारती नजर आती हैं जिस ओर किसी का कोई ध्यान नहीं है। भूतेश्वर पर तो गंदगी का इतना बुरा हाल है सामान खरीदने वाले लोगों को मुंह पर कपड़ा रख खरीददारी करनी पड़ रही है। गंदगी से परेशान दुकानदारों का कहना है कि दुकानों पर बैठना मुश्किल हो जाता है छुट्टी के दिन शनिवार व रविवार को तो ओर भी बुरा हाल बन जाता है। सफाई करने आते ही नहीं है। हालात ये बने है कि सप्ताह में महज चार दिन ही सफाई की जा रही है। सफाई कर्मचारियो की मनमानी चल रही है।

अ​​भिषेक: करीब तीन दिन से कचड़ा (pantaloons) मौल के सामने पड़ा हैं इससे हमें परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं आने वाले ग्राहक भी गंदगी देख कर वापस हो जाते है। इस गंदगी से काफी नुक्सान हुआ है। सफाई कर्मचारियो ने का था कुछ समय में कचड़ा हटा लिया जायेगा। देखते ही देखते तीन दिन हो गये लेकिन कचड़ा नही हटाया गया।

 

 

नदीम: हमारे सुबह आने से पहले ही गंदगी दुकान के सामने पड़ी मिली। और ये हमारे स्वास्थ के लिए काफि हानिकारक हैं हमें गंदगी से काफी परेशान हैं हमारे यहा गाड़ीया ठीक की जाती है। गाड़ीयो को खड़ी करने, ठीक करने में काफी हद तक परेशानी हो रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*