विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

मथुरा।  राजकीय संप्रेक्षण ग्रह (किशोर) मथुरा और बलदेव पब्लिक स्कूल के छात्रों द्वारा पर्यावरण प्रदूषण की जागरूकता के लिए निबन्ध प्रतियोगता, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, विश्व पर्यावरण दिवस (Eco Day, WED) हर साल 5 जून को मनाया जाता है। 2019 में 46वां विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। विश्व पर्यावरण दिवस की शुरूआत पर्यावरण की सुरक्षा और उसके संरक्षण के लिए किया गया था। विश्व पर्यावरण दिवस मनाने के पीछे यह उद्देश्य है कि लोगों को इस बारे में जागरूक किया जा सके कि आखिर क्यों पर्यावरण की सुरक्षा जरूरी है।

इस प्रतियोगिता में बच्चो ने बड चड़ कर हिस्सा लिया, व चित्र एवं निबन्ध के माध्यम से पर्यावरण को बचाने एवं वायू प्रदूषण रोकने के संदेश दिए । तथा बच्चो को फल व मिठाईया वितरण की| इस अवसर पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड,मथुरा के क्षेत्रीय अधिकारी श्री अरविंद कुमार, डी के गुप्ता, डा नीरज चतुर्वेदी, शैलेन्द्र कुमार, प्रताप सिंह, योगेन्द्र दीक्षित, अशोक कुमार मिश्रा, नागेन्द्र शर्मा आदि तथा बलदेव पब्लिक स्कूल के संस्थापक अशोक कुमार, व अध्यापक स्टाफ, राजकीय संप्रेक्षण ग्रह के अधीक्षक संजीव कुमार व स्टाफ व निर्देशक यतन सिंह उपस्थित रहे ।

पहले पर्यावरण दिवस पर इंदिरा गांधी ने रखे थे अपने विचार

पहले पर्यावरण दिवस पर भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भारत की प्रकृति और पर्यावरण के प्रति चिंताओं को जाहिर किया था। उन्होंने ‘पर्यावरण की बिगड़ती स्थिति एवं उसका विश्व के भविष्य पर प्रभाव’ विषय पर व्याख्यान देते हुए प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण को लेकर भारत की दृष्टि और प्रतिबद्धता पर अपने विचार रखे थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*