करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म ‘भारत’, सलमान ने ट्वीट कर कहा

सुपरस्टार  सलमान खान  की फिल्म ‘भारत’ ईद पर हुई अपनी रिलीज के पहले ही दिन करीब 42 करोड़ रुपए की कमाई की। सलमान ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए अपने फैन्स को धन्यवाद देते हुए कहा, ‘मेरे अब तक के करियर की सबसे बड़ी ओपेनिंग देने के लिए आपका धन्यवाद।’

उन्होंने आगे कहा, ‘सबसे ज्यादा जिस चीज से मुझे खुशी हुई है और गर्व महसूस हुआ है वह ये कि फिल्म में एक सीन के दौरान राष्ट्रगान शुरू होता है और सम्मान प्रदान करने के लिए हर कोई खड़ा हो जाता है। हमारे देश के लिए इससे बढ़कर सम्मान कुछ और नहीं हो सकता।’

फिल्म से जुड़े व्यापार विशेषज्ञ तरण आदर्श के मुताबिक, ‘भारत जिसमें  कटरीना कैफ भी हैं, ईद पर रिलीज हुई सलमान की अब तक की फिल्मों में पहले ही दिन सबसे अच्छी कमाई की है।’ तरण ने गुरुवार को ट्वीट किया और कहा, ‘भारत के पहले दिन के प्रदर्शन को देखते हुए यह फिर से साबित हो गया कि दर्शकों को थिअटर तक खींचने में सलमान का मुकाबला कोई और नहीं कर सकता।’

salman khans bharat movie public review

                          पब्लिक रिव्यू: लोगों को कैसी लगी सलमान की ‘भारत’

boxofficeindia.com की रिपोर्ट की मानें तो हर सिनेमाघरों में पहले दिन हाउसफुल रही इस फिल्म ने ईद के दिन लगभग 41.50 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली। यह फिल्म अपने ओपनिंग पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गई, जबकि सलमान की यह सबसे अधिक ओपनिंग वाली टॉप फिल्म बन चुकी है।

public review of salman khan film bharat

                                         देखने से पहले जान लें ‘भारत’ का रिव्यू

अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘भारत’, कोरियाई फिल्म ‘एन ओड टु माई फादर’ का आधिकारिक रूपांतरण है। इस बॉलिवुड फिल्म में एक साधारण व्यक्ति के जीवन के माध्यम से भारत के इतिहास को दिखाया गया है। दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया पाने के बाद जफर ने एक बयान में कहा, ‘दर्शकों द्वारा फिल्म को इस तरह प्यार किए जाने से विनम्र हूं। मैंने सलमान को एक नए अवतार और भारत के साथ एक बिल्कुल नए हीरो के रूप में पेश करने का प्रयास किया।’ जफर ने यह भी कहा, ‘मैं खुश हूं कि भारत पूरी तरह से एक मनोरंजक फिल्म जिसमें फिल्म की कहानी का भी सही से ध्यान रखा गया है, हमारे इस प्रयास को दर्शकों ने पसंद किया।’

इस फिल्म में सुनील ग्रोवर, जैकी श्रॉफ, तब्बू, सतीश कौशिक और दिशा पाटनी भी हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*