
मौसम विभाग ने की सतर्क, प्रशासन भी एलर्ट, आने वाले तीन दिन होंगे भारी
मथुरा। मौसम विभाग की जानकारी के बाद जिला प्रशासन ने 18 जून तक आंधी और तूफान को लेकर जिले में अलर्ट जारी किया है। आम लोगों को जहां सावधानी बरतने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं वहीं, तहसील स्तर पर लेखपालों के माध्यम से इनके प्रचार-प्रसार की हिदायत दी गई है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ब्रजेश कुमार के अनुसार, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, मौसम केंद्र ने 18 जून तक रेतीली हवाओं के साथ-साथ बिजली चमकने और बारिश होने की संभावना व्यक्त की है।
आंधी-तूफान के साथ अंधड़ भी आ सकता है। इसको देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत आंधी-तूफान के समय वाहन न चलाने की सलाह दी है। पेड़, बिजली के खंभे, होर्डिंग, जर्जर मकान से दूर रहें। बिजली कड़कने पर खुले स्थान की बजाय, किसी मजबूत पक्के मकान में शरण लें।
मौसम खराब होने की स्थिति में सामान्य जरूरत की वस्तुएं अपने पास रखें। बिजली के उपकरणों से दूर रहें। कोई अप्रिय घटना होेने पर उसकी सूचना कंट्रोल रूम नंबर 100 पर दें।
Leave a Reply