
मथुरा। एसएसपी शलभ माथुर ने गुरुवार को 5 इंस्पेक्टर का कार्यक्षेत्र बदलते हुए 2 इंस्पेक्टरों का पूर्व में किया गया स्थानांतरण निरस्त कर दिया है। यह जानकारी देते हुए एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि थाना मांट प्रभारी प्रदीप कुमार को थाना बरसाना प्रभारी, सदुवन राम गौतम को गोविंद नगर से मांट, सुनील कुमार सिंह को पीआरओ से गोविंदनगर, वीरेंद्र सिंह को क्राइम ब्रांच से डीसीआरबी के अलावा सुरेंद्र कुमार सागर को निरीक्षक क्राइम ब्रांच से डायल 100 भेजा है। उन्होंने पूर्व में क्राइम ब्रांच से बरसाना भेजे गए शिवप्रताप सिंह और धर्मेंद्र दहिया का डायल 100 किया गया स्थानांतरण निरस्त कर दिया है।
Leave a Reply