
डीएम को दिया ज्ञापन, समस्याओं का समाधान नहीं होने से रोष
मथुरा। महानगर में टाउनशिप स्थित काशीराम कॉलोनी में इन दिनों अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है, लेकिन यहां कोई समस्या का समाधान करने का प्रयास संबंधित विभागों के द्वारा नहीं किया गया है। शिकायत दर्ज कराने पर बार—बार सिर्फ अश्वासन के अलावा यहां कोई सुधार नहीं हुआ है। इससे लोग अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। शुक्रवार को समस्याओं से परेशान काशीराम कालौनी के रहने वाले दर्जनों लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने प्रार्थना पत्र देकर समस्या के समाधान की मांग की।
लोगों का कहना है कि पिछले 9 वर्षों से काशीराम कॉलोनी में पानी की निकासी ना होने के कारण वहां के रहने वाले लोगों का घरों का पानी रास्ते में भरा रहता है। जिसके चलते वहां पर रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मजबूरन उस गंदे पानी में होकर वहां के बाशिंदों को गुजरना पड़ रहा है। काशीराम कॉलोनी में हो रहे जलभराव के चलते कई तरह की बीमारियां भी फैल रही हैं। जिससे लोग बीमार होकर इलाज करा करा कर परेशान हो चुके हैं। जिसके लिए कई बार उच्च अधिकारियों को लिखित रूप में शिकायत की जा चुकी है, लेकिन जिले में बैठे अधिकारियों के कानों में कोई जू नहीं रेंग रही है। वहां के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. जिसकी शिकायत लेकर एक बार फिर सभी काशीराम निवासी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे हैं। एक प्रार्थना पत्र देकर वाह की समस्याओं के समाधान की मांग की।
Leave a Reply