25 हजार का इनाकी पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा, साथी फरार

मथुरा। थाना गोविंद नगर पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जबकि उसका एक साथ भागने में सफल हो गया।


मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि इनामी बदमाश रामलीला मैदान की तरफ से कल्याण करोति तिराहे पर एक मोटरसाइकिल पर बैठे हैं तभी गोविंद नगर पुलिस ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मोटरसाइकिल पर बैठे बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी। जिसमें से एक बदमाश ने पुलिस के ऊपर तमंचा तानते हुए फायर कर दिया जिससे पुलिस टीम बाल बाल बची। पुलिस ने भी इस दौरान जवाबी कार्यवाही में गोलीबारी की जिसमें एक गोली इनामी बदमाश के पैर में लगी और बदमाश घायल हो गया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से पुलिस ने दो तमंचा एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया आरोपी नरेंद्र मोदी निवासी सत्यम विहार कॉलोनी थाना जगदीशपुरा आगरा का रहने वाला है। इस दौरान बदमाश का एक साथी श्यामसुंदर निवासी बोदला चौराहा थाना जगदीशपुरा आगरा भागने में सफल रहा जिसकी गिरफ्तारी के पुलिस प्रयास कर रही है। पकड़े गए बदमाश पर 25000 का इनाम घोषित था। घायल बदमाश का जिला अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*