नई दिल्ली। आईसीसी वल्र्ड कप में भारत और अफगानिस्तान के बीच आज साउथेंप्टन में खेला जाने वाला सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए यादगार साबित हो सकता है. रोहित इस टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. पिछले तीन मैचों मं रोहित ने दो शतक और एक अर्धशतक जड़कर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. वहीं उनसे अफगानिस्तान के खिलाफ भी एक बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है. भारत के इस स्टार बल्लेबाज की नजर आज अपने ही टीम के साथी और पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड पर है. काफी हद तक यह माना जा रहा कि रोहित आज धोनी का यह रिकॉर्ड तोड़ देंगे.
वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने के मामले में रोहित शर्मा धोनी से सिर्फ दो हिट दूर हैं. धोनी ने 292 पारियों में 225 छक्के लगाए, जबकि रोहित 203 पारियों में 224 छक्के लगा चुके हैं।
रोहित को दो बड़े हिट की जरूरत
अगर आज रोहित दो छक्के लगा देते हैं तो वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. इसके साथ ही वह दुनिया में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे नंबर पर जाएंगे. इस सूची में 351 छक्कों के साथ शाहिद अफरीदी शीर्ष पर हैं. क्रिस गेल 318 और सनथ जयसूर्या 270 छक्कों के साथ क्रमश दूसरे और तीसरे पायदान पर हैं.
रोहित में इस विश्व कप में भारत के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 122 रन बनाए थे. दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 57 रन की पारी खेली थी. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ 140 रन बनाए थे. उनकी पिछली पारियों को देखकर ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि आज धोनी का यह बड़ा रिकॉर्ड टूट जाएगा.
हालांकि पिछले दिनों हिटमैन के हिट का रिकॉर्ड इंग्लिश कप्तान ऑयन मॉर्गन ने तोड़ा था.रोहित शर्मा के नाम वनडे क्रिकेट के किसी एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का विश्व रिकॉर्ड था. रोहित ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 छक्के लगाकर इस रिकॉर्ड को बनाया था. लेकिन पिछले दिनों इंग्लैंड के कप्तान मॉर्गन ने अफगानिस्तान के खिलाफ 17 छक्के लगाकर उनके रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
Leave a Reply