नई दिल्ली। जुलाई का महीना आज से शुरू हो गया है. जुलाई महीने में बैंकों की छुट्टियों की जानकारी बहुत जरूरी है. इसकी जानकारी होने पर बैंक संबंधी काम में आसानी हो जाती है. छुट्टियां पता हो जाने से आप पहले ही बैंक से जुड़े काम करने की योजना आसानी से बना सकते हैं. आइए जानते हैं जुलाई महीने में कितने दिन और कब बैंक बंद रहेंगे.
किस राज्य में कब-कब बैंक रहेंगे बंद-
जुलाई महीने में कुल 8 दिन बैंक बंद रहेंगे.
4 जुलाई को ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे. इस दिन भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा शुरू होगी.
5 जुलाई को सिखों के छठे गुरु हरगोबिंद सिंह के जन्मदिन के अवसर पर जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे.
10 जुलाई को अगरतला में बैंक बंद रहेंगे. अगरतला के मंदिरों में एक सप्ताह तक चलने वाला बहुप्रतीक्षित त्योहार ‘खारची’ श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र रहता है.
13 जुलाई को देश भर के सभी बैंक बंद रहेंगे. महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
14 जुलाई को प्रसिद्ध सांस्कृतिक त्योहार बेहदीनखलम के अवसर पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.
17 जुलाई को भी मेघालय में बैंक बंद रहेंगे. तिरोत सिंह डे के अवसर पर बैंकों में काम नहीं होंगे.
23 जुलाई को अगरतला में केर पूजा के अवसर पर बैंकों में कोई काम नहीं होंगे.
27 जुलाई, महीने का चौथा शनिवार है. चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं.
Leave a Reply