पांच घंटे पहले ही बंद हो जायेंगे कपाट
— गिरिराजजी व द्वारिकाधीश के दर्शन हो सकेंगें सुलभ
मथुरा। 16 जुलाई को चंद्र ग्रहण है। ब्रज के प्रमुख मंदिरों दर्शन कल शाम चार बजे से पहले बंद हो जायेगे। लेकिन शहर में प्रसिद्ध द्वारिकाधीश मंदिर खुला रहेगा।
मंगलवार को चंद्र ग्रहण होने की वजह से मथुरा का श्रीकृष्ण जन्मस्थान, वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर, राधाबल्लभ मंदिर, सेवाकुंज, निधिवन, बरसाना का राधारानी मंदिर, नंदगांव, राधाकुंड के मंदिर बंद हो जायेंगे। ठा. बांकेबिहारी मंदिर के दर्शन व आरती के समय में परिवर्तन किया गया है। इस दिन राजभोग में निर्धारित समय से करीब 50 मिनट पहले ही मंदिर के कपाट बंद हो जाएंगे, जबकि शयन भोग में 5 घंटे 40 मिनट पहले ही ठाकुर जी शयन को चले जाएंगे। मंदिर प्रबंधक मुनीष कुमार ने बताया कि 16 जुलाई को प्रात: कालीन सेवा में 7:45 बजे मंदिर के पट खुलेंगे। श्रृंगार आरती 7:55 बजे होगी। आठ बजे राजभोग सेवा प्रारंभ होगी और 11:10 बजे मंदिर के पट बंद हो जाएंगे। इसके बाद शयन भोग की सेवा में दोपहर 12:40 बजे पट खुलेंगे। शयन आरती 3:45 बजे होगी। 3:50 बजे मंदिर के पट बंद हो जाएंगे। इसके बाद श्रद्धालु ठाकुर जी के दर्शन नहीं कर सकेंगे।
महानगर में गुरु पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण के कारण मंगलवार शाम को अधिकांश मंदिरों के पट बंद रहेंगे। सूतक के दौरान भक्त ठाकुर जी के दर्शन नहीं कर सकेंगे, लेकिन द्वारिकाधीश मंदिर में इस दौरान भी दर्शन किए जा सकेंगे। मंदिर के विधि एवं मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि बल्लभकुल संप्रदाय का द्वारकाधीश मंदिर ग्रहण दौरान खुला रहेगा। मंगलवार को मंदिर में भगवान जी के दर्शन सुबह मंगला ग्वाल श्रृंगार के दर्शन समय अनुसार होंगे और राज भोग के दर्शन प्रात: 10 से 10:30 बजे तक होंगे। उद्यापन के दर्शन दोपहर 2:30 से 2:40 तक होंगे। भोग संध्या आरती एक साथ दोपहर 3:15 से 3:25 तक होंगी, वहीं शयन के दर्शन सायंकाल चार से 4:30 तक होंगे। चंद्र ग्रहण के दर्शन रात्रि 1:30 बजे से मोक्ष तक होंगे।
Leave a Reply