पुलिस ने चोरी हुए रुपयों सहित पकड़ा युवक
मथुरा। वृंदावन नगर के अटल्ला चुंगी के समीप स्थित एक होटल से कथा वाचक की चोरी प्रकरण का मुख्यमंत्री के संज्ञान लेने पर सक्रीय हुई पुलिस ने 72 घंटे के अंदर कर दिया। पुलिस ने एक आरोपी को तीन लाख 4 हजार 500 रुपये सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
बतादें कि शनिवार 21 जुलाई की रात प्रसिद्ध रामकथा वक्ता रामभद्राचार्य महाराज के शिष्य कथा वाचक जय मिश्र एक सेवक व कार चालक चित्रकूट निवासी मुकेश के साथ अटल्ला चुंगी चौराहा स्थित एक होटल में रुके। कमरा उनके शिष्य संजीव रावत ने बुक कराया। कथा वाचक कमरा संख्या 107 में ठहरे थे। उनके कमरे में रखे सूटकेस से साढ़े तीन लाख रुपये चोरी हो गए। कथा वाचक ने घटना की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय को दी थी। जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया था।
वृंदावन पुलिस ने गोविन्द उर्फ टिल्ला निवासी डीग गेट थाना गोविंद नगर मथुरा को बसेरा होटल के पीछे वाली गली से गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी की रकम 3 लाख 4 हजार पांच सौ रुपये बरामद कर लिये। पकड़े गये युवक ने बताया कि वह छत के रास्ते से होटल के कमरे की खुली खिडकी से अन्दर घुसा था। कमरे में रखे सूटकेस से उसने पैसे चुराए थे।
Leave a Reply