रिश्मा बनी भारतीय नौसेना की सब लेफ्टिनेंट, परिवार में आई दोहरी खुशी

मथुरा की रिश्मा साउथ की फिल्मों में भी निभा चुकी हैं किरदार
मथुरा। जनपद के सीमांत गांव बलीपुर के निवासी गंगादान शर्मा सचिव के पुत्र डॉ. मुकेश कुमार शर्मा भारतीय वायुसेना में ग्रुप कैप्टन के लिए पदोन्नत होने का जश्न चल रहा था ठीक उसी समय उनकी पुत्री इंजीनियर रिश्मा भारद्वाज ने भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट के लिए सिलेक्ट होने की सूचना मिलने से परिवार को दोहरी खुशी मिली। इससे जश्न पार्टी को और भी चार चांद लग गये। बेटी के भारतीय नौसेना चुनने पर पिता और परिवार गर्व से फूला नहीं समा रहा है।
रिश्मा ने अपनी दादी श्रीमती रामा देवी के मजबूत इरादे और संस्कारों से प्रेरित होकर महज 20 साल की उम्र में अपनी बीटेक की पढ़ाई पूरा करते हुए अपने प्रथम प्रयास में ही भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट के लिए सेलेक्ट इतिहास रचकर अपने परिवार और जनपद का नाम रोशन किया।
इसके पहले रिश्मा को देश की सबसे महत्वपूर्ण आईटी कंपनी इंफोसिस तथा तमिल फिल्मों के लिए मुख्य नायिका के रूप में भी चुना जा चुका है, लेकिन पिता की तरह राष्ट्र सेवा को ही प्राथमिकता देते हुए भारतीय नौसेना ज्वाइन करेंगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*