चंदौली में संदिग्ध हालात में किशोर जला, गंभीर
छतेमपुर गांव की घटना, इलाके में तनाव, कई थानों की फोर्स तैनात
पुलिस के अनुसार युवक ने खुद लगाई थी आग, जांच शुरू
वाराणसी: चंदौली में सैयदराजा नगर से सटे छतेमपुर गांव के समीप रविवार सुबह 5.20 बजे टहलने निकला किशोर संदिग्ध परिस्थितियों में जल गया। लोगों ने आग बुझाकर उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां से डॉक्टरों ने शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल वाराणसी भेज दिया।
एसपी संतोष कुमार सिंह ने जिला अस्पताल में किशोर का बयान दर्ज कराया। किशोर के शरीर में आग कैसे लगी, इस बारे में कोई कुछ बताने को तैयार नहीं है। पीड़ित भी लगातार बयान बदल रहा है। गांव में एहतियातन कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है।
नगर के वार्ड 12 निवासी खलील अंसारी (17) नौवीं का छात्र है। उसके अनुसार वह रविवार को टहलने निकला था। छतेमपुर गांव के समीप पहुंचने पर मुंह पर गमछा बांधे चार युवक आए और उसे पकड़ कर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा दी और भाग गए। लोगों ने उस पर चादर डाल कर बचाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। घटना से इलाके में तनाव है।
एसपी जिला अस्पताल पहुंच कर युवक का स्थिति की जानकारी ली। यह घटना क्यों हुई, किसने अंजाम दिया, इस पर कोई बोलने को तैयार नहीं है। परिवार वाले भी कुछ नहीं बोल रहे हैं। सीओ सदर त्रिपुरारी पांडेय का कहना है कि युवक ने खुद आग लगाई थी। इसकी जांच की जा रही है। फारेंसिंक टीम ने भी मौके से नमूने लिए।
एसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा घटना गंभीर है। इसकी जांच कराई जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है। ऐसे में कुछ कहना जल्दबाजी होगी। जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी। अगर सुनियोजित तरीके से किसी ने इस तरह की घटना कर उन्माद फैलाने की कोशिश की है तो कड़ी कार्रवाई जाएगी।
Leave a Reply