आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह ऐसे घटना हो गई, जिसे देखकर रेल यात्री हैरान हो गए। कपलिंग तोड़कर पटना-कोटा एक्सप्रेस का इंजन काफी दूर तक चला गया और ट्रेन प्लेटफॉर्म पर ही खड़ी रह गई।
दरअसल, कोटा जाने के लिए पटना-कोटा एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन कैंट स्टेशन पर बदला जाता है। इंजन बदले जाने के बाद जैसे ही ट्रेन चली कपलिंग टूट गई, जिससे बोगियों को छोड़कर इंजन काफी आगे चल गया।
इस घटना से रेल यात्री हैरान रह गए। चालक को जब घटना का पता चला तो इंजन को पीछे लाया। दोबारा से कपलिंग की गई। इसके बाद ट्रेन को कोटा के लिए रवाना किया गया। इस दौरान काफी देर तक ट्रेन रुकी रही।
वहीं बुधवार रात को टूंडला रेलवे स्टेशन पर भी एक घटना हो गई। स्टेशन के पूर्वी यार्ड में इंजन पटरी से उतर गया। गनीमत रही कि घटना मेन लाइन पर नहीं हुई। कड़ी मशक्कत के बाद इंजन को दोबारा पटरी पर लाया गया।
Leave a Reply