पाकिस्तान पीएम इमरान की पूर्व पत्नी का दावा, कश्मीर पर मोदी की डील के आगे…

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 के ज्यादातर प्रावधान हटाने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित करने के भारत सरकार के फैसले से पाकिस्तान (Pakistan) बौखलाया हुआ है। इसी बौखलाहट में पाकिस्तान दुनिया भर में इस मुद्दे को उछाल रहा है और भारत के खिलाफ इसका इस्तेमाल करने की कोशिश भी कर रहा है. हालांकि फ़िलहाल किसी भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर फिलहाल उसे सफलता हासिल नहीं हो रही है. इसी बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने जम्मू-कश्मीर को लेकर एक सनसनीखेज खुलासा किया है. जिससे पाकिस्तान के पीएम इमरान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

रेहम खान ने पाक पीएम पर आरोप लगया है कि इमरान ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक गोपनीय समझौता किया है. रेहम ने दावा किया है कि ये डील भारत के पीएम को खुश करने की कोशिश के तहत की गई है. इसी के चलते इमरान इस मुद्दे पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं।

रेहम ने लगाए ये आरोप
खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार रेहम ने कहा कि- हमें शुरुआत से सिखाया गया था कि कश्मीर (Kashmir) बनेगा पाकिस्तान. मैं कहूंगी कि कश्मीर को बेचा गया है. रेहम ने कहा 5 अगस्त को भारत के फैसले के बाद मुझे मेरे टीम मेंबर का फोन आया कि मैम आपने जो कहा था वह सच हो रहा है. इस पर रेहम ने जवाब दिया कि कृपया प्रार्थना करें कि ऐसा न हो.

रेहम ने कहा कि मैंने ऐसा पिछले अगस्त ही कहा था. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जो करना चाहिए था उन्होंने वह किया, आर्टिकल 370 हटाना. उन्होंने वही किया जिसके लिए जनता उन्हें भारी बहुमत से सत्ता में लेकर आई थी.

इमरान को पता था ऐसा होने वाला है
उन्होंने आगे कहा लेकिन आपके प्रधानमंत्री इमरान खान, जिस दिन उन्हें कश्मीर को लेकर पॉलिसी स्टेटमेंट देना था उस दिन उन्होंने कहा मुझे पता था मोदी ऐसा करने वाले हैं. इमरान ने कहा मैं ये तबसे जानता था जब मेरी उनसे बिश्केक में मुलाकात हुई थी और वह मेरे प्रति सख्त थे. मैं ये तबसे जानता था जबसे पुलवामा हमला हुआ था. रेहम ने कहा कि जब उन्हें मालूम था कि ऐसा होने वाला है तो आपने मोदी की तरफ दोस्ती का हाथ क्यों बढ़ाया.

रेहम ने पहले भी किए हैं बड़े खुलासे
बता दें इमरान की पूर्व पत्नी इससे पहले भी उन पर कई गंभीर आरोप लगा चुकी हैं. पिछले साल पाकिस्तान में हुए चुनावों के दौरान रेहम की एक किताब भी पब्लिश हुई थी जिसमें उन्होंने इमरान खान के समलैंगिक होने का खुलासा किया था.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*