
नई दिल्ली। टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर मेजबान टीम के साथ क्रिकेट खेलने में व्यस्त है। इसी दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को एक ईमेल मिला था कि वेस्टइंडीज में टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर हमला होने वाला है। बीसीसीआइ को धमकी भरा ईमेल भेजने वाले शख्स को अब पकड़ लिया गया है।महाराष्ट्र आतंकवाद विरोधी दस्ते यानी एटीएस ने असम के ब्रज मोहन दास को पकड़ा है, जिसने बीसीसीआइ को खिलाड़ियों को मारने की धमकी भरा ईमेल भेजा था। इस शख्स को 20 अगस्त को पकड़ा गया और फिर रिमांड पर भेज दिया गया।
Leave a Reply